राज्यभर के विद्या भारती स्कूलों के छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए CM ने दी शुभकामनाएँ

 


देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने मैरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें नई ऊर्जा और उत्साह देगा तथा भविष्य में आने वाली परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा।

उन्होंने कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान भारतीय संस्कृति और राष्ट्रभक्ति के विचारों को शिक्षा के माध्यम से बच्चों में संचारित कर रहा है। इसके प्रयासों का परिणाम यह है कि यदि कोई कार्य उचित सोच, कड़ी मेहनत और निरंतरता के साथ किया जाए तो उसे सफलता से रोकना मुश्किल है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने को गर्व की बात बताया।

उन्होंने विद्या भारती की स्थापना और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 1952 में गोरखपुर में पहला सरस्वती शिशु मंदिर संस्कारी, चरित्रवान और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था। आज विद्या भारती देशभर में लगभग 13,000 औपचारिक और 12,000 अनौपचारिक विद्यालयों के माध्यम से 35 लाख छात्रों में ज्ञान, संस्कार और मानवता जैसे गुण विकसित करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी बहुल एवं सीमा क्षेत्रों में विद्या भारती के विद्यालयों का योगदान अनुकरणीय है और भारत सरकार ने इसके सात स्कूलों को सैनिक स्कूल के रूप में चयनित किया है।

मुख्यमंत्री ने शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार की नई शिक्षा नीति लागू करने, सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें और जूट बैक उपलब्ध कराने, मेधावी छात्रवृत्ति योजना, भारत भ्रमण और उच्च शिक्षा में आधारभूत संरचना विकास सहित कई पहलों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि राज्य के युवाओं को उच्च शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर देने के लिए ब्रिटेन और इन्फोसिस स्प्रिंग बोर्ड के साथ समझौते किए गए हैं।

धामी ने नकल विरोधी कानून की सख्ती और पिछले चार वर्षों में इसके परिणामस्वरूप 25,000 से अधिक अभ्यर्थियों को योग्यतापूर्वक रोजगार मिलने का विवरण देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का अन्याय राज्य में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने यूकेएसएसएससी पेपर में नकल प्रकरण की जांच का भी जिक्र करते हुए कहा कि दोषियों को कठोर दंड मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने विद्या भारती द्वारा युवा पीढ़ी को भारतीय मूल्यों के अनुरूप शिक्षा देने के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुसार देश को विकसित राष्ट्र बनाने में मदद करेगा और युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करेगा।

इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में श्री डोमेश्वर साहू, प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र, अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह भंडारी, विधायक सरिता आर्या और राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत, आईजी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

Popular Post