सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की पूर्व सैन्य अधिकारियों संग बैठक

 


देहरादून : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय आवास पर पूर्व सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पूर्व सैनिकों के बच्चों को आईएमए (इंडियन मिलिट्री अकादमी) और एनडीए (नेशनल डिफेंस अकादमी) की प्रवेश परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया। यह कोचिंग उपनल के माध्यम से निशुल्क दी जाएगी। मंत्री ने उपनल के प्रबंध निदेशक को इस दिशा में प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में सैन्यधाम के संबंध में भी चर्चा हुई और पूर्व सैन्य अधिकारियों से निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव देने का आग्रह किया गया। अधिकारियों ने निरीक्षण कर अपने सुझाव साझा करने का आश्वासन दिया।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। पूर्व सैन्य अधिकारियों ने सरकार की इस पहल को सैनिकों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।

बैठक में पूर्व आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. सिंह, मेजर जनरल ओ.पी. सभरवाल, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, मेजर जनरल ए.एस. रावत, मेजर जनरल पी.एस. राणा, मेजर जनरल डी. अग्निहोत्री और उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जे.एन.एस. बिष्ट उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

Popular Post