दिल्ली हाई कोर्ट और कई संस्थानों को मिली बम धमकी से हड़कंप,पुलिस जांच में अफवाह निकली
नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसियों को लगातार बम धमकी कॉल्स और पत्रों ने हाई अलर्ट पर ला दिया। सबसे गंभीर मामला दिल्ली हाई कोर्ट से जुड़ा रहा, जहाँ अदालत प्रशासन को एक धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में साफ तौर पर यह लिखा था कि न्यायाधीश के कक्ष और अदालत परिसर के अन्य हिस्सों में तीन विस्फोटक लगाए गए हैं। धमकी देने वालों ने 2 बजे तक पूरा परिसर खाली करने की चेतावनी दी और दावा किया कि दोपहर की इस्लामी नमाज़ के बाद जज के कक्ष में धमाका किया जाएगा। इस धमकी का संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जोड़े जाने का भी उल्लेख पत्र में था। पत्र मिलते ही अदालत प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परिसर को खाली कराया और बम निरोधक दस्ते को मौके पर तैनात कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान अदालत की कार्यवाही प्रभावित हुई और वकीलों, कर्मचारियों और आम लोगों को बाहर निकालकर सघन जाँच की गई।
इसी बीच राजधानी के अन्य हिस्सों से भी धमकियों की खबरें आईं। दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंस को भी बम रखने की धमकियाँ दी गईं। धमकी संदेशों में दावा किया गया कि इन स्थानों पर एक किलोमीटर के दायरे में आरडीएक्स रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत तुरंत कार्रवाई की। बम का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने वाली टीमें (बीडीडीटी) मौके पर भेजी गईं और पूरे क्षेत्र की तलाशी शुरू की गई।
दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि फिलहाल जांच में कहीं भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है और शुरुआती जाँच में ये धमकियाँ अफवाह साबित हुई हैं। हालांकि, पुलिस ने इस तरह की धमकियों को गंभीर मानते हुए जाँच एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है। साइबर सेल भी यह पता लगाने में जुट गई है कि धमकी भरे संदेश किस स्रोत से भेजे गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकियों के पीछे किसी शरारती तत्व की भूमिका हो सकती है, लेकिन आतंकी एंगल से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
लगातार मिल रही धमकियों ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाई कोर्ट जैसी संवेदनशील जगह और मुख्यमंत्री सचिवालय जैसे वीवीआईपी क्षेत्र को निशाना बनाए जाने की बात ने सुरक्षा एजेंसियों को चिंता में डाल दिया है। जाँच एजेंसियाँ इस बात पर भी गौर कर रही हैं कि कहीं यह धमकी देने वालों का उद्देश्य सिर्फ दहशत फैलाना तो नहीं है।
अधिकारियों के अनुसार, तलाशी और जाँच पूरी होने तक इन संस्थानों की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों की टीमें मिलकर मामले की तह तक पहुँचने की कोशिश कर रही हैं। दिल्ली में शुक्रवार का दिन इन धमकियों की वजह से तनावपूर्ण रहा और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
टिप्पणियाँ