कुंभ 2027: श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु घाटों पर रेलिंग लगाने पर मुख्य सचिव ने दिया जोर
हरिद्वार/देहरादून : 2027 के दिव्य और भव्य कुंभ के आयोजन की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने हरिद्वार मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौरी शंकर द्वीप, नमामि गंगे चंडी घाट, मोक्ष घाट, बैरागी कैंप, दक्ष द्वीप, पंतद्वीप और हरकी पौड़ी से लेकर सीसीआर मेला कंट्रोल रूम तक विभिन्न स्थलों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव के साथ मेला अधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य सचिव ने गौरी पार्किंग स्थल पर मल्टी मॉडल हब, चंडी देवी मंदिर तक रोपवे निर्माण, नीलधारा में कल्चरल हब, नमामि गंगे घाट पर लेजर शो की योजना, बैरागी कैंप क्षेत्र में अखाड़ों एवं धार्मिक संस्थाओं के कैंपिंग स्थल, दक्षद्वीप क्षेत्र और मायापुर स्कैप चैनल पर नए घाटों के निर्माण, आईरिस सेतु से श्री यंत्र मंदिर होते हुए मातृ सदन तक सड़क सुदृढ़ीकरण और 700 से 800 मीटर कच्ची सड़क को पक्का करने की योजना का निरीक्षण किया।
इसके अलावा नक्षत्र वाटिका के पास कैनाल फ्रंट डेवलपमेंट योजना, पार्किंग एरिया, लैंडस्केपिंग, पैदल पुल निर्माण, कनखल श्मशान घाट के सामने अतिरिक्त पुल, आनंदमयी पुलिया से जान्ह्वी डेल होटल तक सड़क निर्माण, झंडा चौक कनखल चौड़ीकरण, खड़खड़ी श्मशान घाट से चमगाद्ध टापू तक स्थायी पुल और हरकी पैड़ी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि 2027 का कुंभ दिव्य और भव्य तरीके से आयोजित हो। इसके लिए सभी स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्य दिसंबर 2026 तक पूर्ण कर लिए जाएं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर रेलिंग लगाने का कार्य प्राथमिकता से पूरा करने को कहा गया। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्धता और तत्परता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जनपद आगमन पर मेला अधिकारी सोनिका और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य सचिव का स्वागत किया और आश्वस्त किया कि दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख अभियंता सिंचाई सुभाष चंद पांडे, मुख्य अभियंता चंद्र शेखर सिंह, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, अपर मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, अधीक्षण अभियंता डीके सिंह, अभियंता ओमजी गुप्ता, अधिशासी अभियंता दीपक कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ