15 सितम्बर तक छात्रों को डीबीटी से मिलेगी राशि : डॉ. धन सिंह रावत
देहरादून : विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने पीएम-श्री विद्यालयों के अवस्थापना कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता बनाये रखने के लिये ब्लॉक स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समितियों के गठन के निर्देश दिये। ये समितियां विद्यालयों में निर्माण कार्यों से लेकर खरीद-फरोख्त तक की निगरानी करेंगी।
उन्होंने बताया कि आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत के लिये राज्य सरकार ने आपदा मोचन निधि से 20 करोड़ रुपये जारी किये हैं। यह राशि सभी जनपदों को आवंटित कर दी गई है। सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिला शिक्षा समिति की अध्यक्षता में क्षतिग्रस्त विद्यालयों के प्रस्ताव शीघ्र भेजकर निर्माण कार्य पूर्ण कराये जायें।
बैठक में यह भी तय हुआ कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, जूते, ड्रेस और साइकिल आदि के लिये स्वीकृत धनराशि आगामी 15 सितम्बर तक डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित कर दी जाये।
शिक्षा मंत्री ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में संचालित आवासीय विद्यालयों, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, अभिनव विद्यालय, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का नियमित भ्रमण कर उनकी आवासीय व्यवस्था, भोजन, साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि राज्य के राजकीय विद्यालयों को पुस्तकालय मद में प्रतिवर्ष किताबें खरीदने के लिये धनराशि उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन कुछ विद्यालयों में इसका सही उपयोग नहीं हो रहा है। इस पर रोक लगाने के लिये विद्यालय स्तर पर तीन सदस्यीय समिति गठित करने और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को पुस्तकालयों का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में वर्चुअल कक्षाओं और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का भी नियमित निरीक्षण करने पर बल दिया गया। साथ ही सभी जनपदों को निर्देश दिये गये कि विद्यालयों से संबंधित सम्पूर्ण डाटा विद्या समीक्षा केन्द्र को उपलब्ध करायें ताकि एक क्लिक पर सभी जानकारियां मिल सकें।
बैठक में निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्ब्याल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती, निदेशक प्राथमिक शिक्षा अजय नौडियाल, एपीडी समग्र शिक्षा कुलदीप गैरोला, वित्त नियंत्रक वीरेन्द्र सिंह, अपर निदेशक पदमेन्द्र सकलानी, उप निदेशक जगदीश काला, मंजू भारती, अजीत भण्डारी, रमेश तोमर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया।
टिप्पणियाँ