सतपाल महाराज ने ज्वाल्पा-खिर्कू-पाबो मार्ग पर पुस्ता निर्माण के दिए आदेश

 


पौड़ी : प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने भारी बारिश और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को सड़कों की तत्काल मरम्मत और प्रभावित इलाकों में बिजली एवं पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बुधवार को उन्होंने विकासखंड एकेश्वर में ज्वाल्पा-खिर्कू-पाबो मोटर मार्ग पर स्थित निमोलिया गदेरे का निरीक्षण किया, जहां भारी बरसात से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।

उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गदेरे के समीप शीघ्रता से पुस्ता निर्माण करने और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़क को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए।सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए।

टिप्पणियाँ