सहस्त्रधारा से जाखन तक फल-सब्जी के दाम आसमान पर: विंद्र सिंह आनंद
देहरादून : मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी नेता रविंद्र सिंह आनंद ने फल और सब्जी के थोक एवं फुटकर व्यापारियों द्वारा की जा रही कालाबाजारी और मनमानी कीमतों के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बरसात के मौसम का फायदा उठाकर व्यापारी फल-सब्जियों को दुगने-चौगुने दामों पर बेच रहे हैं, जिससे आम जनता परेशान है और किसान भी नुकसान झेल रहे हैं।
रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि मंडी समिति देहरादून का प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय हो चुका है। नवीन मंडी स्थल और निरंजनपुर मंडी के आसपास थोक एवं फुटकर व्यापारी खुलेआम मनमर्जी के दाम वसूल रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में निरंजनपुर मंडी में हर बुधवार फुटकर फल-सब्जी के मेले लगाकर आम जनता को राहत दी जाती थी और सस्ते आलू, प्याज, दाल-चावल उपलब्ध कराए जाते थे, जिसका अनुसरण बाद में पूरे उत्तराखंड की मंडियों में किया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि “अपणू बाजार” जैसी योजना, जिसमें किसान सीधे खेत से सब्जियां लाकर बेचते थे, अब बंद पड़ी है और उस पर फुटकर व्यापारियों का अवैध कब्जा हो गया है। उन्होंने मंडी समिति को चेतावनी दी कि यदि इस स्थिति पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे।रविंद्र सिंह आनंद ने सहस्त्रधारा रोड, रायपुर, मोहकमपुर, धरमपुर और जाखन जैसे क्षेत्रों में फल-सब्जियों के बढ़े दामों का उल्लेख करते हुए मंडी प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की।
टिप्पणियाँ