केंद्रीय गृह मंत्री की निगरानी में धराली राहत अभियान

 


देहरादून : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से हुई दुर्भाग्यपूर्ण आपदा ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस प्राकृतिक त्रासदी में कई लोगों की जान जाने की खबर है, वहीं संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इस दुखद घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति जताई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मुश्किल समय में उत्तराखंड की जनता के साथ खड़ी है।

घटना की जानकारी मिलते ही श्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर बातचीत कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राज्य सरकार को हरसंभव केंद्रीय सहायता देने का आश्वासन भी दिया। गृह मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राहत एवं बचाव कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए और प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने एनडीआरएफ समेत सभी राहत एजेंसियों को सतर्क रहने और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस गंभीर आपदा को देखते हुए अपना निर्धारित दौरा स्थगित कर दिया और तत्काल राजधानी देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं ताकि राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी स्वयं कर सकें। मुख्यमंत्री लगातार वरिष्ठ अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों के संपर्क में हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर चुके हैं।

धराली गांव की खीरगंगा नदी में आए सैलाब ने पूरे इलाके में तबाही मचाई है। कई घरों और होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। सड़कें टूट चुकी हैं और संचार के साधनों पर भी असर पड़ा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर जुटी हुई हैं और राहत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह राज्य सरकार के संपर्क में बने हुए हैं और केंद्र सरकार की ओर से हर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द सहायता मिल सके और जनजीवन सामान्य हो सके। इस आपदा से निपटने के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ