रामनगर में अनियंत्रित बस की टक्कर से दो की मौत, दो घायल

 


रामनगर : धनगढ़ी नाले के किनारे खड़ी पांच बाइकों को एक अनियंत्रित बस (UK 04 PA 0422) ने टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों में ललित पांडे, पुत्र बालादत्त पांडे, निवासी दुर्गापुरी विजय टेंट हाउस के पास रामनगर और सत्यप्रकाश, निवासी जसपुर ऊधमसिंह नगर शामिल हैं, जिनका इलाज रामनगर अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों की पहचान विरेन्द्र शर्मा (42) निवासी मनिला बिहार चोरपानी, रामनगर और सुरेन्द्र सिंह पंवार (53) निवासी गंगोत्री बिहार, कानिया के रूप में हुई है। हादसे में क्षतिग्रस्त बाइकों के नंबर UK 04K 1846, HP 24C 1860, UK 18H 9373, UK 04T 1590 और UK 04T 7031 बताए गए हैं।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

टिप्पणियाँ