अमेरिकी टैरिफ : मोदी के “प्रिय मित्र” ट्रंप की नीतियों से चीन को होगा फायदा: खड़गे
नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय आयात पर टैरिफ को दोगुना करने के फैसले को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनके “प्रिय मित्र” के इस कदम से भारत को शुरुआती झटके के रूप में सिर्फ 10 क्षेत्रों में ही 2.17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि मोदी सरकार ने इस प्रभाव को कम करने और किसानों की आजीविका की रक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि आपके प्रिय मित्र “अबकी बार, ट्रंप सरकार” ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जिससे कपास उत्पादक किसान और कई अन्य क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस टैरिफ के कारण भारत को अपने सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 1% नुकसान हो सकता है और इसका सीधा फायदा चीन को मिलेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि टैरिफ का सबसे बड़ा असर एमएसएमई और निर्यात-उन्मुख क्षेत्रों पर पड़ेगा, जिससे बड़े पैमाने पर नौकरियों का नुकसान हो सकता है।
खड़गे ने बताया कि कपड़ा क्षेत्र में अकेले 5 लाख नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है। वहीं रत्न और आभूषण क्षेत्र में 1.5 से 2 लाख तक नौकरियां जा सकती हैं। उन्होंने दावा किया कि अप्रैल में जब अमेरिका ने 10% आधार टैरिफ लगाया था, तभी से सौराष्ट्र क्षेत्र में हीरे की कटाई और पॉलिशिंग से जुड़े करीब 1 लाख श्रमिक पहले ही अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं।
कांग्रेस प्रमुख ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह न तो किसानों की रक्षा कर रही है और न ही उन उद्योगों को सहारा देने की कोशिश कर रही है, जो टैरिफ के चलते अस्तित्व संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस मुद्दे पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था और रोज़गार की स्थिति और गंभीर हो जाएगी।
टिप्पणियाँ