मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश: भवन निर्माण में IS विनियम और ISO मानकों को अपनाएं विभाग

 


देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) देहरादून शाखा के निदेशक एवं प्रमुख श्री सौरभ तिवारी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में शिक्षा क्षेत्र, उद्योग जगत तथा उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित थे। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्य में मानकीकरण (Standardization) से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सेवाओं और सुनियोजित विकास के लिए मानकीकरण की अहम भूमिका है। उन्होंने राज्य में मानकों के व्यापक और प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह पहल "विकसित उत्तराखंड" की दिशा में एक महत्वपूर्ण आधार तैयार करेगी। उन्होंने सरकारी खरीद प्रणाली में भारतीय मानकों (IS) का अनिवार्य समावेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि गुणवत्तायुक्त उत्पादों एवं सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी सरकारी विभागों में मानकों के अनुरूप कार्य प्रणाली को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से भवन निर्माण में भारतीय मानक SP 73:2023 के अनुसार नियमन लागू करने को आवश्यक बताया, जिससे भवन निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें मानकों की जानकारी हो और वे उसके अनुसार कार्य कर सकें।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने विभिन्न विभागों में प्रबंधन प्रणाली मानकों जैसे IS 15700, ISO 9001 तथा ISO 21001 के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि ये मानक न केवल कार्य संस्कृति को सुव्यवस्थित करते हैं, बल्कि पारदर्शिता, जवाबदेही एवं सेवाओं की गुणवत्ता में भी निरंतर सुधार लाते हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उत्तराखंड में मानकीकरण की दिशा में सभी आवश्यक नीतिगत एवं प्रशासनिक सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य की विभिन्न सेवाओं और बुनियादी संरचनाओं को एक निश्चित गुणवत्ता के साथ जोड़ने में मदद करेगी, जिससे नागरिकों को बेहतर और विश्वसनीय सेवाएं मिल सकेंगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर सचिव श्री बंशीधर तिवारी, भारतीय मानक ब्यूरो के अन्य अधिकारीगण एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और यह तय किया गया कि राज्य स्तर पर मानकों की स्वीकार्यता एवं अनुपालन को सुदृढ़ करने के लिए सभी संबद्ध पक्षों के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

Popular Post