शादी न करवाने पर नाराज हुआ किशोर, मोहल्ले की टंकी पर चढ़कर किया हंगामा

 


शाहजहांपुर : रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक 16 वर्षीय किशोर मोहल्ले की पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। किशोर की इस हरकत से पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग और परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद चौक कोतवाली क्षेत्र की राजघाट चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। टंकी पर चढ़ा किशोर अपनी प्रेमिका से शादी कराने की जिद पर अड़ा हुआ था और कह रहा था कि यदि उसकी शादी नहीं करवाई गई तो वह टंकी से छलांग लगा देगा।

पूछताछ में सामने आया कि मोहल्ले में रहने वाली एक किशोरी के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोर ने अपनी मां से इस बारे में बात की और शादी कराने की जिद की। लेकिन मां ने उसे समझाया कि अभी वह नाबालिग है और बालिग होने के बाद ही इस विषय पर कोई निर्णय लिया जा सकता है। मां की डांट और असहमति से नाराज होकर वह रात करीब नौ बजे घर से निकल गया और पास की पानी की टंकी पर चढ़ गया।

टंकी पर चढ़कर उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। मां और अन्य परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और उसे नीचे उतरने के लिए कहा। लेकिन किशोर बार-बार यही कहता रहा कि जब तक उसकी शादी नहीं करवाई जाती, वह टंकी से नहीं उतरेगा। भावुक स्थिति में वह आत्महत्या की धमकी देता रहा, जिससे उसकी मां और परिवार वाले बुरी तरह घबरा गए।

इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और किशोर को काफी देर तक समझाने के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद नीचे उतारने में सफल रही। पुलिस अधिकारियों ने उसे समझाया कि वह अभी कानूनी रूप से बालिग नहीं है और भारत के कानून के अनुसार नाबालिग की शादी नहीं करवाई जा सकती। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि किशोर को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया और परिजनों को आवश्यक परामर्श दिया गया है।

यह घटना एक बार फिर किशोरावस्था में भावनात्मक असंतुलन और सामाजिक जागरूकता की कमी की ओर संकेत करती है। साथ ही, यह मामला बताता है कि किस प्रकार प्रेम संबंधों को लेकर किशोर- किशोरियाँ आवेग में आकर ऐसे खतरनाक कदम उठा सकते हैं। समय रहते पुलिस और परिजनों की सक्रियता से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

टिप्पणियाँ