घर की कलह बनी हिंसा, बुजुर्ग सास के साथ मारपीट पर बहू के खिलाफ केस
गाजियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके में एक चौंकाने वाली पारिवारिक घटना सामने आई है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू द्वारा अपनी सास के साथ की गई मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि बहू ने मामूली कहासुनी के बाद सास को बाल पकड़कर न केवल जमीन पर घसीटा, बल्कि उसकी बुरी तरह पिटाई भी की। यह पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके फुटेज ने पूरे मामले की गंभीरता को उजागर कर दिया।
मूल रूप से बुलंदशहर निवासी सतपाल सिंह अपने परिवार के साथ गोविंदपुरम में रहते हैं। उनके बेटे अंतरिक्ष गुरुग्राम की एक प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर हैं। कुछ ही समय पहले उनकी शादी आकांक्षा नामक युवती से हुई थी, जो खुद भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और इन दिनों वर्क फ्रॉम होम कर रही है। सतपाल सिंह के अनुसार, बहू आकांक्षा शादी के बाद से ही घर में लगातार विवाद करती रही है और आए दिन किसी न किसी बात पर कलह का माहौल बना देती है।
1 जुलाई को हुए घटनाक्रम के बारे में सतपाल सिंह ने बताया कि उस दिन भी किसी बात को लेकर बहस हो गई और बहू आकांक्षा ने सारी सीमाएं पार करते हुए उनकी पत्नी को बाल पकड़कर सड़क पर घसीट डाला। घटना तब और गंभीर हो गई जब पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में यह सब कैद हो गया। जब पुलिस ने फुटेज की जांच की, तो सच्चाई सामने आ गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश का कारण बन गया है।
घटना की शिकायत सतपाल सिंह द्वारा स्थानीय थाना कविनगर में दर्ज कराई गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसीपी भास्कर वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है और मामले के सभी पहलुओं की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने घरेलू रिश्तों में बढ़ती तनावपूर्ण स्थितियों और डिजिटल साक्ष्यों की भूमिका को एक बार फिर रेखांकित किया है। समाज में तेजी से बदलते पारिवारिक समीकरण और घरेलू हिंसा के स्वरूप अब केवल महिलाओं के ही खिलाफ नहीं, बल्कि वृद्धजनों सहित सभी आयु वर्गों को प्रभावित कर रहे हैं। पुलिस की त्वरित जांच और न्यायिक कार्रवाई इस मामले में पीड़ित परिवार को राहत दिला सकती है।
टिप्पणियाँ