अज्ञात कारणों से विधानसभा में आग, पूर्व राज्यपालों की तस्वीरें भी जलने की आशंका

 


जम्मू-कश्मीर विधानसभा भवन की लॉबी में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे भवन को भारी नुकसान हुआ। आग ने लॉबी के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहाँ रखा महँगा फर्नीचर, सोफा, कुर्सियाँ और अन्य बुनियादी ढाँचागत सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस आग में क्षेत्र के पूर्व राज्यपालों और उपराज्यपालों की तस्वीरें भी कथित रूप से जल गईं।

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुँचीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आग का फैलाव अन्य हिस्सों तक नहीं हो सका। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने घटना की जाँच शुरू कर दी है और आग लगने की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।

इससे पहले, 9 जून को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और पुंछ जिलों के जंगलों में भीषण आग लग गई थी। उधमपुर जिले के कालड़ी क्षेत्र के जंगलों में लगी आग तेजी से फैलती हुई कंपार्टमेंट नंबर 90 तक पहुँच गई, जिससे वह इलाका पूरी तरह जलकर राख हो गया। वहीं पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के धरना वन क्षेत्र में भी आग लगने की खबर मिली। दोनों स्थानों पर दमकलकर्मी, स्थानीय लोग और वन विभाग के अधिकारी मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटे रहे। राहत की बात यह रही कि इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।प्रदेश में लगातार आग की घटनाएँ चिंता का विषय बनती जा रही हैं, और प्रशासन ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए कारणों की जाँच व आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

टिप्पणियाँ