बीजेपी IT सेल प्रमुख और टीवी संपादक पर भ्रामक सूचना प्रसारण का आरोप

 


बेंगलुरु : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ झूठी जानकारी प्रसारित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई भारतीय युवा कांग्रेस की शिकायत पर की गई है। बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 192 और 352 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

शिकायतकर्ता और भारतीय युवा कांग्रेस की विधिक इकाई के प्रमुख श्रीकांत स्वरूप बी एन ने आरोप लगाया है कि मालवीय और गोस्वामी ने "आपराधिक मंशा" से एक झूठी खबर फैलाई। उन्होंने दावा किया कि तुर्किये (तुर्की) के इस्तांबुल कांग्रेस सेंटर को कांग्रेस पार्टी का अंतरराष्ट्रीय कार्यालय बताकर उसे सोशल मीडिया और टीवी पर प्रसारित किया गया, जो पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है।

स्वरूप ने अपने बयान में कहा, "यह कृत्य न केवल देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास है, बल्कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छवि को बदनाम करने, राष्ट्रवादी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने, सामाजिक अशांति फैलाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की साजिश है।"

उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना भारत और तुर्किये के बीच पहले से ही संवेदनशील संबंधों की पृष्ठभूमि में और भी गंभीर हो जाती है। स्वरूप ने इस कार्रवाई को भारत की लोकतांत्रिक नींव पर सीधा हमला बताते हुए प्रेस परिषद, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।बेंगलुरु पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित धाराओं के तहत आवश्यक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

टिप्पणियाँ