'स्पोर्ट्स लिगेसी प्लान' के तहत उत्तराखंड में खेल परिसरों का पुनर्गठन

 


देहरादून, 20 मई। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के चार प्रमुख शहरों के खेल ढांचे को एकीकृत कर उन्हें नए नाम देने की घोषणा की है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि यह कदम "स्पोर्ट्स लिगेसी प्लान" के तहत उठाया गया है, जिसके अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं और उच्च स्तरीय कोचिंग ढांचे को विकसित किया जाएगा।

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में स्थित सभी खेल संस्थानों—जैसे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अन्य खेल परिसरों—को मिलाकर अब इन्हें रजत जयंती खेल परिसर के नाम से जाना जाएगा।

इसी तरह, गौलापार हल्द्वानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हॉकी ग्राउंड, तरण ताल, मल्टीपरपज हॉल और अन्य खेल संस्थानों को मिलाकर मानसखंड खेल परिसर नाम दिया गया है।

रुद्रपुर के खेल ढांचे को एकीकृत करते हुए, मनोज सरकार स्टेडियम, साइकिलिंग वैलोड्रोम और अन्य अवस्थापनाओं को अब शिवालिक खेल परिसर कहा जाएगा।

हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल, तरण ताल आदि को मिलाकर योगस्थली खेल परिसर के नाम से जाना जाएगा।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि सरकार का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए देश के अन्य राज्यों के खेल ढांचों का अध्ययन कर कोचिंग और सपोर्टिंग स्टाफ की एक उत्कृष्ट व्यवस्था तैयार की गई है। इस प्रयास में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) जैसे संस्थानों का भी सहयोग लिया जा रहा है।मंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले समय में इन खेल परिसरों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच नियुक्त किए जाएंगे, जिससे उत्तराखंड खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकेगा।

टिप्पणियाँ