खाद्य विभाग की टीम का दुकान पर छापा,जांच के लिए सैंपल भेजे

 


देहरादून: कहते हैं स्वस्थ भोजन इंसान के जीवन को सेहत के साथ साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है। अगर आपका खान पान ठीक नहीं होगा तो आपका शरीर स्वस्थ कैसे होगा। जब शरीर ही स्वस्थ नहीं होगा तो इंसान के अंदर बीमारिया अपना घर कर ही लेती हैं जिनका निदान इीक से न हो तो ये जानलेवा भी बन जाती हैं। फिर आपके लिए शुद्ध खाना खाने जैसी सलाह डाक्टर देते हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि शुद्धता की गारंटी कैसे मिले जब नामी कंपनियों के फर्जी लेबल में ब्रांडेड पदार्थों की पैकिंग हो तो इंसान धोखा खा ही जाता है।

बहरहाल जैसे जैसे जैसे त्योहारी सीजन के खुमार में लोग डूब जाते है वैसे वैसे मिलावट खोरों के हौंसले बुलन्द हो जाते हैं। ज्यादा पैसा कमाने की धुन में ये लोग नकली खाद्य पदार्थ,नकलीय पेय,नकली दूध और पनीर के साथ लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर जाते हैं। ऐसा ही मामला राजधानी दून के टर्नर रोड का है जहां दुकान में नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री की जा रही थी। ग्राहक शिवेन्द्र वालिया को जब शक हुआ तो उन्होंने खाद्य विभाग को इसकी सूचना दी। सुचना पर खाद्य विथाग की टीम ने दुकान पर छपा मारकर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जिन्हें सील करके जांच के लिए भेजाा गया है।


रिपोर्टर शिवेन्द्र वालिया

टिप्पणियाँ

Popular Post