39 मीटर तक सुरंग में पूरी हुई ड्रिलिंग,रात तक बचाव अभियान खत्म होने की उम्मीद

 


उत्तरकाशी: सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान आज 11वें दिन भी जारी है। कल मंगलवार को सिलक्यारा सुरंग के अन्दर फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई थी।

इससे पहले टीम को सफलता मिली और छह इंच का दूसरा फूड पाइप मजदूरों तक पहुंचा दिया गया था। इसी पाइप से उन्हें खाने के लिए खिचड़ी और मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर भेजे गए थे।

सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि कुछ मजदूरों को पेट में खराबी व दर्द की शिकायत थी, जिसके लिए दवाई भेजी गई है। साथ ही मजदूरों को कुछ जरूरी कपड़े, ब्रश, पेस्ट भी भेजे गए हैं।

वहीं अगर सब कुछ ठीक रहा तो कल बृहस्पतिवार को मजदूर बाहर की दुनिया में सांस ले सकते हैं। वहीं भारत सरकार के पूर्व सलाहकार भाष्कर खुल्बे सिलक्यारा पहुंचे गये हैं। उन्होंने कहा कि सुरंग में ड्रिलिंग का काम तेजी से चल रहा है। मैं अगले 15 घंटे में श्रमिकों से रूबरू होना चाहता हूं। उम्मीद है ऐसा हो जाएगा।

 

टिप्पणियाँ