30 बच्चों के गुनहगार साइको किलर रविंद्र कुमार कोर्ट से दोषी करार

 


देश की राजधानी दिल्ली में 30 बच्चों के गुनहगार साइको किलर रविंद्र कुमार को कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है। उसे आप सीरियल किलर, सनकी या फिर बच्चों का रेपिस्ट भी कह सकते हैं।इस दरिंदे को दोषी ठहराए जाने के बाद अब अगले दो हफ्तों में उसकी सजा का ऐलान किया जाएगा। रविंद्र की वारदातों और बच्चों के खिलाफ उसकी क्रूरता के कबूलनामे ने पुलिसकर्मियों तक को रुला दिया था।2008 से 2015 के बीच 30 बच्चों को इस दरिंदे ने अपना शिकार बनाया था। कोर्ट ने आरोपी को 6 साल के बच्चे के अपहरण, हत्या और शारीरिक शोषण के मामले में दोषी करार दिया है। पुलिस ने आरोपी रविंद्र कुमार को 2015 में बाहरी दिल्ली इलाके से गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने इस मामले में अधिकतम सजा की मांग की है। कोर्ट अगले दो हफ्तों के अंदर दोषी रविंद्र को सजा सुनाएगी।दरअसल यह मामला 2008 का है जब रवींद्र कुमार की उम्र सिर्फ 18 साल थी। उत्तर प्रदेश के कासगंज से रवींद्र दिल्ली काम की तलाश में आया था। रविंद्र कुमार के पिता प्लम्बर का काम करते थे जबकि उसकी मां लोगों के घरों में काम करती थी। दिल्ली आने के कुछ ही दिन बाद रविंद्र को नशे की लत लग गई थी। फिर उसने उस बीच 2 सेमी पॉर्न फिल्म देख ली। जांच में सामने आया कि फिल्म देखने के बाद रविंद्र जब भी नशा करता वो बच्चों के शिकार पर निकल पड़ता था।पुलिस के मुताबिक रविंद्र कुमार पूरे दिन मजदूरी करता था। उसके बाद शाम को जब नशा करता और फिर अपनी झुग्गी में सोने जाता था तो आधी रात के बाद उसके अंदर का शैतान जाग जाता था। फिर रविंद्र बच्चों की तलाश में अपनी झुग्गी से निकल जाता था।जांच में सामने आया है कि कई बार तो रविंद्र 40 किलोमीटर तक बच्चों की तलाश में पैदल चलता था।

बच्चों की तलाश में वो ज्यादातर कंस्ट्रक्शन साइट्स के आसपास, झुग्गी बस्ती के पास घूमता था। ऐसी जगहों से अगर कोई बच्चा मिल जाता था तो वो उसे बहलाता था। वो बच्चों को अक्सर 10 रुपये का नोट दिखाकर तो कभी चॉकलेट दिखाकर बहलाता था और सुनसान जगह पर ले जाता था। रविंद्र का शिकार बन चुके सबसे छोटे बच्चे की उम्र 6 साल थी और सबसे बड़े बच्चे की उम्र 12 साल थी।रविंद्र कुमार को दिल्ली पुलिस ने 2014 में भी पकड़ा था तब इस पर आरोप था कि 6 साल के बच्चे के अपहरण के बाद उसने शारीरिक शोषण किया और फिर उसकी हत्या की कोशिश की। आरोप था कि अपहरण के बाद रविंद्र कुमार ने बच्चे को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था। इसके बाद दिल्ली की बेगमपुर पुलिस ने 2015 में 6 साल की एक बच्ची की अपहरण, हत्या और शारीरिक शोषण के एक केस की जांच कर रही थी।

पुलिस की टीम ने रविंद्र कुमार को रोहिणी के सुखबीर नगर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया था। रविंद्र तक पहुंचने से पहले पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की थी, अपने तमाम मुखबिरों से पूछताछ की थी तब जाकर पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई थी। आरोप है कि बेगमपुर इलाके से ही रविंद्र कुमार ने 6 साल के बच्चे का अपहरण किया था, शारीरिक शोषण करने के बाद उसका गला रेत दिया था और सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था।दरअसल 2008 में दिल्ली के कराला इलाके से रविंद्र ने सबसे पहले एक मासूम बच्ची के अपहरण के बाद उससे रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी थी।

जब वो उस वक्त नहीं पकड़ा गया तो इसके बाद उसे इस काम में मजा आने लगा।उसने दिल्ली, एनसीआर समेत आसपास के जिलों तक बच्चों के साथ घिनौनी घटना को अंजाम दिया। पहचान जाहिर होने के डर से इसने ज्यादातर बच्चों की हत्या कर दी थी। पकड़े जाने के डर से एक जगह पर वो दोबारा वारदात को अंजाम देने नहीं जाता था।2015 में बाहरी जिले के डीसीपी रहे विक्रमजीत सिंह ने बताया की जब रविंद्र कुमार पकड़े जाने के बाद अपने गुनाहों की जानकारी दे रहा था तो उसने अपने हर एक गुनाह के बारे में बताया। पुलिस ने इस केस में कोर्ट से अधिकतम सजा सुनाए जाने की अपील की है।

Sources:AajTak

टिप्पणियाँ

Popular Post