पीसीएस परीक्षा 2022:देहरादून की आकांक्षा गुप्ता ने टॉप 10 में बनाई जगह

 


देहरादून: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2022 का अंतिम चयन परिणाम कल शुक्रवार देर शाम घोषित कर दिया। इसमें देहरादून की आकांक्षा गुप्ता ने टॉप टेन सूची में जगह बनाते हुए चौथी रैंक हासिल की। कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक आकांक्षा पिछले छह सालों से सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं।

आपको बता दें कि आकांक्षा को पांचवें प्रयास में यूपीपीएससी में सफलता मिली है। आकांक्षा देहरादून के मोहल्ला मोहित नगर निवासी नरेंद्र गुप्ता की बेटी हैं उनके पिता टाइल्स के कारोबारी हैं। आकांक्षा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं । आकांक्षा की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जूड स्कूल से हुई उसके बाद उन्होंने बीटेक की पढ़ाई डीआईटी यूनिवर्सिटी से की।

बीटेक करने के बाद उन्हें इंफोसिस में नौकरी करने का अवसर मिला,लेकिन नौकरी करने के बजाए उन्होंने अपनी मां का सपना पूरा करने का निश्चय किया। उन्होंने घर पर रहकर सेल्फ स्टडी शुरू की। आकांक्षा ने बगैर कोई कोचिंग और ट्यूशन लिए सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी। इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड पीसीएस का मेंस क्वालीफाई किया था लेकिन इंटरव्यू में रह गईं।

वहीं यूपीपीएससी में इंटरव्यू के करीब तक पहुंच कर रह गईं। इस बार मेहनत रंग लाई और इंटरव्यू में भी आकांक्षा को सफलता मिली। आकांक्षा ने बताया कि बचपन से उनका सपना सिविल सेवा में जाने का था, यह उनके माता-पिता के कारण पूरा हुआ है।

टिप्पणियाँ

Popular Post