महिला सब इंस्पेक्टर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 


हरियाणा में भिवानी और हिसार विजिलेंस की संयुक्त टीम ने महिला सब इंस्पेक्टर को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को विजिलेंस की टीम कोर्ट में पेशी के लिए ले गई। बताया जा रहा है कि एक महिला का केस चल रहा था। उसमें कुछ पैसे की रिकवरी करनी थी। मामला भिवानी के बवानीखेड़ी पुलिस थाने का है। यहां तैनात सब इंस्पेक्टर (SI) मुन्नी देवी पर पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, इस थाने में एक महिला का केस चल रहा था। इसमें कुछ पैसे की रिकवरी करनी थी।

आरोप है कि इसी रिकवरी के बदले में जांच अधिकारी और सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने पांच हजार रुपये की मांग की।इसके बाद शिकायतकर्ता महिला ने इसकी शिकायत हिसार विजिलेंस टीम से की। महिला की शिकायत पर हिसार और भिवानी विजिलेंस की संयुक्त टीम ने सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को भिवानी लघु सचिवालय के पास पांच हजार रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा।बताया जा रहा है कि मामला पुलिस से जुड़ा होने के चलते विजिलेंस टीम काफी समय तक पशोपेश में दिखाई दी।

महिला सब इंस्पेक्टर को दबोचने के करीब तीन घंटे बाद विजिलेंस टीम के अधिकारी मीडिया के सामने आए और मामले की पूरी जानकारी दी। बताते चलें कि मुन्नी देवी को गणतंत्र दिवस पर बेहतर काम और ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया था।मामले में विजिलेंस इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया, "बवानीखेड़ा पुलिस थाने में रिकवरी के मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। इस पर हिसार और भिवानी विजिलेंस ने संयुक्त कार्रवाई की। साथ ही सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल, आरोपी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

Sources:AajTak

टिप्पणियाँ

Popular Post