घोड़ी चढ़ने से पहले हवालात पहुंच गया दूल्हा,गैस कटर से काट रहा था एटीएम

 



यूपी के फिरोजाबाद में जिस युवक की बारात जानी थी, वह हवालात पहुंच गया। दरअसल, युवक के पास शादी के खर्चे के लिए पैसे नहीं थे। इस वजह से उसने एटीएम काटने का प्लान बनाया। पुलिस ने उसे मौके पर पहुंचकर पकड़ लिया।उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा हवालात पहुंच गया। दरअसल, आज एक युवक की बारात जानी थी, लेकिन इससे पहले ही युवक को पुलिस ने एटीएम काटते हुए पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद की बड़ी कॉलोनी ऑर्चिड अपार्टमेंट में किराए पर रहने वाले आकाश गुप्ता का सुहाग नगर में ही कांच का कारोबार है।

विभव नगर निवासी आकाश के माता-पिता का देहांत हो चुका है। कोरोना के बाद से उसका काम हल्का हो गया था। उस पर कर्ज भी था। इसी दौरान आकाश अपने पैतृक घर को छोड़कर ऑर्चिड ग्रीन कॉलोनी में रहने लगा।आज 7 फरवरी 2023 को आकाश की शादी होनी थी। मंगलवार की शाम 4 बजे उसे बारात लेकर जाना था। आकाश के पास शादी में खर्चे के लिए पैसे नहीं थे, इसको लेकर उसने जलेसर रोड स्थित एटीएम को काटने का प्लान बनाया। इसके बाद आकाश 2 फरवरी को गैस कटर लेकर एटीएम में गया। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने देख लिया तो आकाश भाग गया।4 फरवरी को दोबारा आकाश ने उसी एटीएम को काटने की कोशिश की तो बिजली के शार्ट सर्किट से चिंगारी निकली। इसके बाद आकाश वापस चला गया।

इसके बाद उसने 6 फरवरी यानी बीती रात विभव नगर के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को काटकर रुपये निकालने का प्रयास किया।पहले दो बार एटीएम काटने की कोशिश होने के बाद पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी थी। आकाश जैसे ही बीती रात पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर पहुंचा तो उस दौरान थाना इंचार्ज नरेंद्र शर्मा, सब इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह रात में गश्त पर थे। उन्होंने एटीएम पर आकाश की हरकतों को देख उसे मौके से ही पकड़ लिया। उसके पास से गैस सिलेंडर, कटर व कई औजार मिले हैं।बताया जा रहा है कि आकाश की बारात मंगलवार को जानी थी। उसकी शादी दिल्ली में तय थी।

बारातियों का इंतजाम भी हो गया था, लेकिन बारात ले जाने के लिए बस, घोड़ी और बैंड के पैसे का इंतजाम नहीं हुआ। इसी को लेकर आकाश ने बैंक के एटीएम को काटने का प्लान बनाया था, लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर दिया।पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आकाश को एक एटीएम के पास संदिग्ध हालत में देखा था। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत दबोच लिया। आकाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। थाना उत्तर क्षेत्र में फरवरी में एटीएम से चोरी का प्रयास किया गया था। इसके हमें कुछ फुटेज मिले थे। इसको लेकर टीम गठित की गई थी।

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम एटीएम की चेकिंग कर रही थी। कल जब एटीएम पर चोरी का अटेम्प्ट किया गया तो पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी की आज शादी होनी थी।

 Sources: AAjTak

टिप्पणियाँ

Popular Post