घने कोहरे से दृश्यता हुई शून्य,यातायात प्रभावित

 


लखनऊ: समूचा उत्तर प्रदेश कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। आज सोमवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है।

यूपी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग ने घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी को बरकरार रखा है। साथ ही मंगलवार से कुछ राहत होने की उम्मीद जताई है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक,अत्यधिक घना कोहरा,शीत लहर और कोल्ड वेव की ऐसी स्थिति जब वो सामान्य से अधिक गंभीर हो जाए तो मौसम विभाग रेड अलर्ट जारी करता है। इसका मलतब है कि विशेष सावधान रहने की जरूरत है।

विभाग की ओर से बागपत,मेरठ,बिजनौर,मुजफ्फरनगर,गाजियाबाद,हापुड़,गौतमबुद्धनगर,रामपुर,बरेली, बुलंदशहर,उन्नाव,कानपुर नगर,रायबरेली,अमेठी,अयोध्या,सुल्तानपुर को रेड अलर्ट किया गया।

टिप्पणियाँ

Popular Post