पत्ती जैसी तितली को देखकर उड़े लोगों के होश, कहा- 'प्रकृति से बेहतर डिजाइनर कोई नहीं!'

 


विचित्र है इसका अंदाजा तो तभी लग पाता है जब आप दुनिया के अजबगजब पहलुओं को देखते हैं। प्रकृति ने हर जीव-जन्तु को कोई न कोई ऐसा गुण जरूर दिया है जिसके जरिए वो इस धरती पर आसानी से जीवित रह सकता है। कुछ जीव इतने कोमल हैं कि उन्हें आसानी से शिकार बनाया जा सकता है और उनके पास काटने या जहर छोड़ने की शक्ति नहीं होती है, ऐसे में वो छालवरण (Camouflage of butterfly) में इतने माहिर होते हैं कि उन्हें देखकर आप बता ही नहीं पाएंगे कि असल में वो कौन हैं।

ट्विटर अकाउंट @fasc1nate पर अक्सर अजबगजब वीडियोज (amazing videos) पोस्ट किए जाते हैं। हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक तितली (butterfly camouflage viral video) नजर आ रही है। पर हैरानी इस बात की है कि वो तितली पत्ती जैसी भी लग रही है। छलावरण एक ऐसा हुनर है जो जानवरों को छुपने में और अपने आसपास के वातावरण में आसानी से घुल-मिल जाने में मदद करता है।वीडियो में दिख रही तितली का पंख काफी अजीबोगरीब है।

पंख का बाहरी हिस्सा बिल्कुल किसी पेड़ की पत्ती जैसा है। वो भूरे रंग का है और उसे देखकर आपको लगेगा कि पत्ती सूखी हुई सी जमीन पर पड़ी है। पर जैसे ही तितली अपना पंख हिलाती है, वैसे ही उसके पंख के अंदर का हिस्सा नजर आता है जो खूबसूरत और रंगी है। जब वो बिना पंख हिलाए कहीं बैठती है तो उसे देखकर ये बता पाना लगभग असंभव है कि वो तितली है या फिर पत्ती।

इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि प्रकृति सबसे बेहतरीन डिजाइनर है, उससे बेहतर कोई नहीं। वहीं एक ने कहा कि ये बेहद होशियारी वाला डिजाइन है। एक ने वीडियो देखकर हैरानी जताई और जानने की कोशिश की कि आखिर ऐसे इवोल्यूशन हुए कैसे होंगे। एक ने कहा कि आखिर ये देखने के बाद कोई कैसे नहीं मानता कि दुनिया में भगवान मौजूद हैं।

 

 

 

टिप्पणियाँ