गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम



दुनिया की सबसे ऊंची श्कैश मशीनश् यानी एटीएम चीन और पाकिस्तान के बीच खंजराब दर्रे की सीमा पर है और यहां तक आने के लिए लोगों को बादलों से होकर गुजरना पड़ता है। 4693 मीटर की ऊंचाई पर बने इस एटीएम को साल 2016 में लगाया गया था।आज के समय में एटीएम कितने काम का है,ये तो आप जानते ही होंगे।इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि लोग कभी भीए चाहे दिन हो या रात, पैसा निकाल सकते हैं।

एटीएम आपको लगभग हर जगह देखने को मिल जाएंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम कहां है और वहां तक लोग कैसे जाते हैं ?आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे ऊंची ‘कैश मशीन’ यानी एटीएम चीन और पाकिस्तान के बीच खंजराब दर्रे की सीमा पर है और यहां तक आने के लिए लोगों को बादलों से होकर गुजरना पड़ता है। 4693 मीटर की ऊंचाई पर बने इस एटीएम को साल 2016 में लगाया गया था। इतनी ऊंचाई पर होने की वजह से ही इस एटीएम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

टिप्पणियाँ

Popular Post