बंद हुये शीतकाल के लिए केदारनाथ धाम के कपाट

 


रुद्रप्रयाग: भाई दूज के अवसर पर सुबह 8.30 बजे पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रोचार के बीच केदारनाथ धाम के कपाट मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग ने शीतकाल के लिए बंद कर दिए । कपाट बंद होने से पहले भगवान की समाधि पूजा की गई। गौरतलब है कि अब छह महीने शीतकाल में केदारनाथ की पूजा अर्चना ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी।

आपको बता दें कि सेना के बैंडों की धुन के बीच हजारों भक्तों ने बाबा केदार के जयकारों के साथ डोली यात्रा को लेकर गौरीकुंड के लिए प्रस्थान किया। डोली पैदल यात्रा के पहले दिन आज रामपुर पहुंचेगी। जबकि इसके बाद गुप्तकाशी और फिर ऊखीमठ पहुंचेगी जहां बाबा की उत्सव डोली को मंदिर में विराजमान किया जाएगा। इस मौके पर बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय,सीईओ योगेंद्र सिंह,कार्याधिकारी आरसी तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

Popular Post