उत्तराखंड में एंटी नारकोटिक्स एक्शन फोर्स होगी गठितः धामी



 देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन पर प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया।

अपने जन्म दिवस पर उन्होंने घंटाघर में संकल्प दौड़ का फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को 2025 तक हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है।

वहीं उन्होंने अपने जन्मदिन पर उत्तराखंड में एंटी नारकोटिक्स एक्शन फोर्स का गठन करने, 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री करने का संकल्प, भ्रष्टाचार रोकने को विजिलेंस का ढांचा बढ़ाने और ट्रैपिंग मनी 15 साल के बजाय अब 15 दिन में वापस मिलने का एलान किया।

टिप्पणियाँ

Popular Post