मुख्यमंत्री उत्कृष्टता सुशासन पुरस्कार की तैयारियों को लेकर ली बैठक

 


पौड़ी :  जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री उत्कृष्टता सुशासन पुरस्कार की तैयारियों को लेकर बैठक ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति या समूहों  से सम्बंधित आवेदनों को आगामी 08 सितम्बर तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के आवेदन प्रस्तुत करने उनके कार्यों की वीडियोग्राफ व फोटोग्राफ नाम सहित प्रस्तुत करें।  जिलाधिकारी ने कहा वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु विभाग के अंतर्गत जिन व्यक्ति व समूहों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है उनका नाम मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिये शासन को भेजा जाएगा।  

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संपादन में जिन व्यक्तियों/समूहों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है उनका आवेदन इस पुरस्कार के लिए अनिवार्य रूप से शामिल करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, पीडी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनन्द भारद्वाज, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, पीडी स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

Popular Post