अफगानिस्तान: काबुल के शैक्षणिक केंद्र पर आत्मघाती हमला, 19 की मौत

 


100 बच्चों की मौत

काबुल: शिया बहुल इलाके में अल सुबह विस्फोट होने से तकरीबन 19 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार तालिबान द्वारा नियुक्त एक प्रवक्ता ने बताया कि दशती बारची इलाके में आज शुक्रवार सुबह यह विस्फोट हुआ। इस क्षेत्र में अधिकतर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग निवासरत हैं। विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

पुलिस के मुताबिक अफगानिस्तान की राजधानी में एक अध्ययन केंद्र पर आत्मघाती हमले में 19 लोगों की मौत हो गई। यह विस्फोट पश्चिमी काबुल के दश्त-ए-बारची इलाके में हुआ जो शिया मुस्लिम बहुल इलाका है, जहां अल्पसंख्यक हजारा समुदाय रहता है। इससे पहले भी अफगानिस्तान के कुछ सबसे घातक हमले हुए थे। पुलिस प्रवक्ता ने कहाए छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे थे तभी इस शैक्षणिक केंद्र पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला कर दिया। इस आत्मघाती हमले में 19 लोग शहीद हो गए और 27 घायल हो गए हैं।


Updated 

अफगानिस्तान के काबुल के एक स्कूल में भयंकर विस्फोट होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काबुल के स्कूल में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 100 बच्चों की मौत हो गई। एक स्थानीय पत्रकार के अनुसार इस घटना में ज्यादातर मारे गए छात्र हजारा और शिया समुदाय से आते थे। हजारा अफगानिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा जातीय समूह है। बीबीसी ने बताया कि विस्फोट शहर के पश्चिम में दश्त-ए-बारची इलाके में काज शिक्षा केंद्र में हुआ। एक स्थानीय पत्रकार बिलाल सरवरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब तक अपने छात्रों के 100 शवों की गिनती की है। मारे गए छात्रों की संख्या बहुत अधिक है। कक्षा खचाखच भरी थी। यह एक नकली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा थी, ताकि छात्र वास्तविक तैयारी कर सकें। 

टिप्पणियाँ

Popular Post