मौत का सच जानने के लिए विवाहिता का एक साल बाद कब्र से निकलवाया कंकाल





रुड़की: विवाहिता की कोरोना काल में हुई मौत का सच जानने के लिए पुलिस ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर बनारस से कलियर आकर कब्रिस्तान से विवाहिता का कंकाल निलवाया। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के कैंट थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कलियर स्थित कब्रिस्तान से एक महिला का कंकाल कब्र खोदकर निकाला है।

जानकारी के मुताबिक विवाहिता के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ कैंट थाने में 18 मई को हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।आज शनिवार को बनारस के कैंट थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम रुड़की पहुंची। इसके बाद यह टीम नायब तहसीलदार ललित के साथ कलियर थाने में पहुंची और कलियर थाना पुलिस को साथ ले जाकर कब्रिस्तान में पहुंची।

उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि वर्ष 2021 को दामाद शरीफ हाशमी अपनी पत्नी को लेकर कलियर आया था। इस दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई थी जिस पर शरीफ हाशमी ने उसको कलियर के ही कब्रिस्तान में दफना दिया था। अब इस मामले में मृतक महिला के पिता ने आरोपी शरीफ हाशमी के खिलाफ अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए 18 मई 2022 को बनारस के कैंट थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। अदालत के आदेश पर पुलिस ने शव को कब्रिस्तान से लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है कब्र से महिला का कंकाल मिला है पुलिस की कार्रवाई जारी है।

टिप्पणियाँ

Popular Post