वाराणसी ब्लास्ट के आरोपी वलीउल्लाह दोषी करार, 6 जून को सुनाई जाएगी सजा



गाजियाबाद: गाजियाबाद की जिला एवं सत्र अदालत ने 16 साल पुराने वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस में आरोपी वल्लीउल्लाह को दोषी करार दिया है । आपको बता दें कि सिलसिलेवार हुए ब्लास्ट केस के दो मामलों में जिला जज ने आतंकी वल्लीउल्लाह को दोषी माना है जबकि एक में बरी कर दिया है।

इस मामले के आरोपी वल्लीउल्लाह को शनिवार दोपहर को जिला अदालत में पेश किया गया। दोपहर 3.30 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बनारस के संकट मोचन मंदिर में हुए बमकांड में वल्लीउल्लाह को दोषी ठहराया। आपको बता दें कि यहां बम फटने से 7 लोगों की मौत हुई थी।

जिला जज ने दशाश्वमेध घाट पर कुकर बम मिलने के मामले में भी वल्लीउल्लाह को दोषी ठहराया। यहां बम फटने से पहले ही ढूंढ निकाला गया था। तीसरे मामला रेलवे कैंट पर बम विस्फोट का था यहां नौ लोग मारे गए थे इस मामले में साक्ष्यों के अभाव में वल्लीउल्लाह को अदालत ने बरी कर दिया है।

दोषी ठहराए गए दोनों मामलों में अदालत आगामी छह जून को सजा सुनाएगी। बता दें कि जिला एवं सत्र न्यायालय में 23 मई को वाराणसी बम कांड की सुनवाई पूरी हो गई थी। कोर्ट ने दोष सिद्धि पर फैसला सुनाने के लिए चार जून की तारीख तय की थी। 

टिप्पणियाँ

Popular Post