मृतक कन्हैया लाल के घर पहुंचे गहलोत, पीड़ित परिवार को सौंपा 51 लाख का चेक



दो दिन पहले उदयपुर में टेलर कन्हैया की नृशंस हत्या कर दी गइ थी जिससे पूरे देश में उबाल है। आलम ये है कि इस घटना को लेकर राजस्थान से लेकर यूपी,एमपी तक प्रदर्शन हो रहे हैं।इसी बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और अपनी संवेदनायें प्रकट करीं।  

वहीं एनआईए की टीम दोनों आरोपियों के सोशल मीडिया पोस्ट और चैटिंग के डिटेल हासिल करने के लिए साइबर और फोरेंसिक टीम से मदद ले रही है। आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक एम. एल. राठौड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। 

सीएम अशोक गहलोत ने पड़ित परिवार को पचास लाख के मुआवजा और दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतक कन्हैया लाल के परिवार को 51 लाख रुपये का चेक सौंपा।उदयपुर की घटना पर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है जिस तरह से हत्या की गई वो जघन्य अपराध है। 

हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मुजरिमों को पकड़ लिया है । रात भर में पता लगा लिया गया कि इनका अंतराष्ट्रीय संगठनों से संबंध था। इससे तो ये बात साफ हो जाती है कि यह कोई दो धर्मों के बीच का झगड़ा नही वल्कि अतंकवादी घटना थी। आरोपियों पर यूएपीए की धाराओं में केस दर्ज़ कर लिया गया है, जिसके बाद एनआईए ने यह केस ले लिया है। एनआईए त्वरित कार्रवाई करते हुए मुजरिमों को जल्द सजा दिलवाए। वहीं आज भी उदयपुर में कर्फ्यू लगा हुआ है और इन्टरनेट सेवायें बन्द हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Post