प्रोडक्शन कम होने से उत्तराखंड पर मंडराया अंधेरे का खतरा



देहरादून: उत्तराखण्ड में इन दिनों अंधेरे का खतरा मंडरा रहा है। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर उत्तराखंड में भी नजर आ रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में बिजली आपूर्ति में कमी आ गई है। यूपीसीएल ने इस बात को स्वीकार किया है। यूपीसीएल के एमडी ने ऊर्जा निगम मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि वर्तमान में बिजली की डिमांड 40 मिलियन यूनिट से ऊपर जा रही है जबकि बिजली की सामान्य उपलब्धता करीब 27 से 29 मिलियन यूनिट है। 

उन्होंने बताया कि चूंकि रूस और यूक्रेन के युद्ध की वजह से गैस महंगी हो गई है और आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।इसलिए गैस आधारित पावर प्लांट्स से बिजली की आपूर्ति भी बंद हो गई है। उत्तराखंड के पावर प्लांट्स भी गैस महंगी होने की वजह से बंद हैं। 

टिप्पणियाँ

Popular Post