अमर जवान ज्योति बुझाई नहीं,शिफ्ट की जाएगी



नई दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति का आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक ;यानि नेशनल वार मेमोरियल पर जल रही लौ में विलय किया जाएगा। जैसा कि आपको मालूम है अमर जवान ज्योति को शिफ्ट किये जाने को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की भ्रामक खबरें आ रही थीं कि अमर जवान ज्योति को बुझाा दिया जायेगा, जिसे लेकर सेना के अधिकारियों ने बताया कि अमर जवान ज्योति को बुझाया नहीं जा रहा है वल्कि आज दोपहर 3ः30 बजे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में मिला दिया जाएगा जो कि इंडिया गेट के दूसरी तरफ केवल 400 मीटर की दूरी पर स्थित है। आपको बता दें कि अमर जवान ज्योति की स्थापना उन भारतीय सैनिकों की याद में की गई थी जो कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे। इस युद्ध में भारत की जीत हुई थी और बांग्लादेश का गठन हुआ था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था।'''''''

''''''

टिप्पणियाँ

Popular Post