ओमिक्रॉन का खौफ: वापस विदेश से लखनऊ लौटे 200 यात्रियों में से आधे हुये लापता

  


कर्नाटक में ओमिक्रॉन नए वैरिएंट मिलने बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बीते 15 दिनों में विदेश से वापस लौटे यात्रियों का रिकार्ड खंगाला है। बीते कुछ दिनों में एयरपोर्ट पर करीब 800 यात्री लखनऊ आए थे। इसमें करीब 200 यात्री लखनऊ के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ वापस लौटे यात्रियों के नंबर पर कॉल कर रहे हैं मगर इसमें आधे से अधिक लोगों के नंबर बंद जा रहे हैं या वह फोन नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में उन्हें मैसेज भेजकर जांच के लिए कहा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है जो भी यात्री आए हैं अब उनकी मेल आईडी पर मैसेज भिजवाया जा रहा है ताकि उनसे संपर्क हो सके।

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर दहशत का माहौल बना है। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 15 दिनों में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आए यात्रियों का रिकार्ड निकलवाया है। इसमें करीब 200 यात्री लखनऊ के रहने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन यात्रियों की स्क्रीनिंग व जांच के लिए प्रयास कर रही है मगर यात्रियों ने अपना नंबर बंद कर रखा है या फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। कोविड कमांड सेंटर जरिए हर रोज कॉल करने बाद संपर्क में आए यात्रियों का हाल लिया जा रहा है। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद के मुताबिक, विदेश से आए यात्रियों से संपर्क किया जा रहा है। जो अभी संपर्क में नहीं आए हैं उनकी मेल आईडी पर मैसेज भिजवाया जा रहा है ताकि समय रहते ही उनसे संपर्क करके जांच करने संग उन्हें आईसोलेट किया जा सके।स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है एयरपोर्ट पर उतरने बाद कई यात्री दूसरे जनपद निकल गए।

 इन यात्रियों का रिकार्ड एयरपोर्ट अथॉरिटी से लेने बाद संबंधित जिले के डीएम-सीएमओ को भेजा जा रहा है ताकि समय रहते ही उन यात्रियों को सर्विलांस पर रखा जा सके। उनकी जांच कराई जा सके। बाराबंकी, आजमगढ़, कानपुर समेत अन्य जिलों को इसकी सूची भेजी जा चुकी है। इन यात्रियों को सर्विलांस पर रखकर आईसोलेट किया जाएगा कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर गृह विभाग की ओर से नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत एयरपोर्ट वाले जिलों में  एक-एक कोविड अस्पताल चिह्नित कर उन्हें विदेश से आए यात्रियों के आइसोलेशन के लिए रिजर्व किया गया है। इसके लिए जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों व सीएमओ से दो दिन के अंदर निरीक्षण आख्या पेश करने को कहा गया है।इस नए खतरे को लेकर गृह विभाग के कंट्रोल रूम को भी सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही जिलों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि विदेश से आए किसी यात्री के कारण कोरोना का संक्रमण फैला तो  संबंधित जिले के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। लखनऊ व वाराणसी के डीएम को  पुलिस आयुक्तों के साथ अपने यहां के एयरपोर्ट का निरीक्षण कर थर्मल स्कैनिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। नोएडा के डीएम सुहास एलवाई को राज्य सरकार की ओर से विदेश से आए यात्रियों का विवरण उपलब्ध कराने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा सभी जिलाधिकारियों को रेलवे व बस स्टेशनों पर सैंपलिंग कराने व थर्मल स्कैनिंग के निर्देश दिए गए हैं। दूसरे राज्यों से आने वाली बसों पर विशेष सतर्कता के भी निर्देश हैं। अवस्थी ने कहा है कि नोएडा व गाजियाबाद के डीएम पहले की तरह दिल्ली से समन्वय स्थापित कर विदेशी यात्रियों के संबंध में विशिष्ट आदेश जारी करें। इनकी कोविड कमांड कंट्रोल रूम से सात दिनों तक लगातार निगरानी हो और लक्षण पाए जाते ही टीम घर भेजकर पूरे परिवार की आरटी-पीसीआर जांच कराई जाए। 



 

टिप्पणियाँ

Popular Post