48 घंटे तक सरकार के विरोध में रखा उपवास

 


 अल्मोड़ा  /   धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने सरकार पर आम आदमी की आवाज दबाने और लोकतंत्र को कमजोर करने के विरोध में 48 घंटे तक नींबू पानी पीकर उपवास रखा। मंच के संयोजक विनय किरौला ने बताया कि अल्मोड़ा के लिए हैरिटेज सिटी की मांग करने, पहाड़ के आम लोगों की समस्याओं, युवाओं-महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की मांग करने पर हमारे खिलाफ फर्जी मुकदमे लगा दिए गए हैं। सरकार इन मुकदमों के माध्यम से यह संकेत देने चाहती है कि जो आम जन की आवाज उठाएगा, उसकी आवाज को मुकदमे लगाकर दबा दिया जाएगा। कहा कि उनका मंच हमेशा जनता की आवाज को उठाने के लिए काम करता रहेगा।उपवास में सोनिका राणा, गीता देवी, कमला किरौला, ममता रावत, प्रेमा देवी, तारा देवी, ऊषा रावत, सुषमा आर्या, सबीना बेगम, दीपिका पिलख्वाल, निरंजन पांडे, तुलसी कनवाल, विनीता भट्ट आदि थीं।



टिप्पणियाँ