क्या यूपी के बादउत्तराखंड में भी गन्ना मूल्य 352 रुपये कुंतल होगा?

 

 



यूपी सरकार ने गन्ना मूल्य में 25 रुपये की वृद्धि कर उत्तराखंड के किसानों के लिए रास्ता खोल दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार भी जल्द ही गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड में अगेती प्रजाति का गन्ना मूल्य 352 रुपये प्रतिकुंतल और सामान्य प्रजाति का मूल्य 342 रुपये प्रतिकुंतल होना करीब करीब तय है। उत्तराखंड में गन्ना मूल्य यूपी के मुकाबले हमेशा ही प्रति कुंतल एक से दो रुपये ज्यादा ही रहा है। 

पांच साल में केवल नौ रुपये का इजाफा : 

 राज्य में गन्ना मूल्य पिछले पांच साल में केवल नौ रुपये प्रति कुंतल बढ़ा है। वर्ष 2016-17 में गन्ना मूल्य 317 और 307 रुपये प्रति कुंतल था। वर्ष 2017-18 में यह 326 और  316 कर दिया गया था। उसके बाद से गन्ने की कीमत एक रुपये भी नहीं बढ़ी। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह कहते हैं कि डीजल, सिंचाई, खाद-बीज,कीटनाशक हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई से किसान की कमर टूट रही है लेकिन किसी को परवाह नहीं। गन्ना मूल्य प्रतिकुंतल छह सौ रुपये से भी अधिक होना चाहिए।राज्य परामर्शी समिति, गन्ना मूल्य के स्वरूप का अध्ययन कर रही है। उसके बाद जल्द ही बैठक बुलाकर गन्ना मूल्य पर विचार-विमर्श किया जाएगा। वैसे अभी गन्ना मूल्य तय करने के लिए काफी वक्त है।


हरबंस चुघ, गन्ना सचिव/अध्यक्ष गन्ना मूल्य निर्धारण राज्य परामर्शी समिति

टिप्पणियाँ