गुजरात : पोर्ट से 3,000 किलो हेरोइन जब्त, फर्म मालिक गिरफ्तार

 


 

अहमदाबाद /  गुजरात के कच्छ स्थित मुंद्रा पोर्ट पर हेरोइन की अभी तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिसकी कीमत तकरीबन 9,000 करोड़ रुपए आंकी गई है। दरअसल, पोर्ट पर अफगानिस्तान से लाई गई हेरोइन से भरे हुए दो कंटेनर्स को जब्त किया गया। जिसमें करीब 3,000 किलो हेरोइन थी। इसके अलावा दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब्त की गई हेरोइन को टेलकम पाउडर के नाम पर अफगानिस्तान से अदाणी के मुंद्रा पोर्ट पर आयात किया गया था। इसे आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित आशी ट्रेडिंग फर्म ने आयात किया था। जिसके मालिक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

ड्रग्स को लेकर हो रही पूछताछ 

आपको बता दें कि आशी ट्रेडिंग फर्म के मालिक मच्छावरम सुधाकर और उनकी पत्नी को गुजरात के कच्छ जिले की जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया है। जहां पर उनसे पूछताछ हो रही है। टेलकम पाउडर के नाम पर हेरोइन का निर्यात करने वाली फर्म की पहचान हो चुकी है। हेरोइन अफगानिस्तान के कंधार में स्थित हसन हुसैन लिमिटेड द्वारा निर्यात की गई है। डीआरआई और कस्टम विभाग के कर्मचारी पिछले कुछ वक्त से ड्रग्स को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रहे थे। इसी बीच उन्होंने अभी तक की सबसे बड़ी खेप को जब्त किया।

टिप्पणियाँ

Popular Post