लखनऊ में दर्दनाक हादसा : बेकाबू ट्रक सामने से आ रही वैन पर पलटी, मासूम सहित पांच की मौत, तीन घायल

 

 इटौंजा-कुर्सी रोड पर स्थित टिकरी गांव के पास शुक्रवार सुबह बेकाबू ट्रक सामने से आ रही वैन पर पलट गई। हादसे में तीन साल के मासूम अरनव सहित पांच लोगाें की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में आर्यन सिंह (18), अजीत सिंह (22), दुर्गेश सिंह (26), भवानी सिंह व तीन साल का अरनव शामिल हैं। मरने वालों में चार उन्नाव के औरास और एक रसूलाबाद कानपुर देहात के रहने वाले थे। वहीं इंद्र बहादुर सिंह, अनुज सिंह और बबिता सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। हादसे में ट्रक के नीचे आने से वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त वैन सवार सभी आठों लोगों अयोध्या से दर्शन करके वापस घर जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक इटौंजा जितेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक उन्नाव के औरास निवासी इंद्र बहादुर सिंह अपने परिवार और रिश्तेदार के साथ अयोध्या दर्शन करने गये थे। इंद्र बहादुर के साथ उनके तीन बेटे अनुज सिंह, आर्यन सिंह, अजीत सिंह, गांव के ही दुर्गेश सिंह और भवानी सिंह थे। वहीं कानपुर देहात के रसूलाबाद के लक्ष्मनपुर पिलक निवासी भूपेंद्र सिंह की पत्नी बबिता सिंह, तीन साल का बेटा अर्नव सिंह अयोध्या गये थे।शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे उनकी वैन कुर्सी से इटौंजा रोड पर टिकरी गांव के पास पहुंची थी। इसी बीच सामने से आ रही बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की टक्कर होते ही वैन पर ट्रक पलट गया। जिसके नीचे सभी वैन सवार दब गये थे। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया।पुलिस के मुताबिक हादसा स्थल पर पहुंचने के बाद वैन पर गिरी ट्रक को हटवाने के लिए क्रेन मंगाया। इसके बाद वैन के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का प्रयोग करना पड़ा। वैन को काटने के बाद एक-एक लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने आइ लोगों में पांच को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने वैन व ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार बताया जा रहा है।इटौंजा-कुर्सी रोड पर टिकरी गांव के पास सुबह करीब 11 बजे बेकाबू ट्रक मारूति वैन पर पलट गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर पूरा इलाका दहल गया। हादसा होने के साथ ही धुल का गुबार छा गया था। जिसके छंटने के बाद सड़क पर ट्रक पलटा देखा गया। अचानक एक ग्रामीण की नजर ट्रक के नीचे पड़ी तो उसने वैन के दबने की शोर की। शोर सुनकर लोग पुलिस को सूचना देने के बाद खुद ट्रक हटाने केलिए कोशिश करने लगे।वैन के अंदर से चीख पुकार व कराहने की आवाज सुनकर लोगों को पता था कि अंदर कुछ लोग फंसे हैं। लेकिन एक साथ इतने लोग होंगे यह अनुमान ग्रामीण नहीं लगा पा रहे थे। इसी बीच हादसे की सूचना पुलिस के आला अधिकारी को भी मिल गई। मौके से सीओ बीकेटी और एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार भी मौके पर पहुंच गये। इसके बाद से राहत कार्य में तेजी आई।


टिप्पणियाँ

Popular Post