पूरे जोशो-खरोश के साथ मनाया गया "होली मिलन" कार्यक्रम



देहरादून। लेडीज क्लब की ओर से आयोजित होली मिलन में होली के गीतों पर महिलाओं ने नृत्य के जमकर ठुमके लगाये। फागुनी मौसम का अहसास दिलाता ये गीत रंगों में सरावोर कर देता है। जिसकी मस्ती में हर कोई तन और मन से रंग जाना चाहता है। ये ही रंगों के त्योहार होली की अपनी विशेषता है। इसी कड़ी में राजधानी देहरादून केे सिटी स्टार होटल में आज दिनांक 17/03/2021 को वैस्ट लेडीज क्लब के सौजन्य से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पिछले साल कोरोना महामारी के चलते होली मिलन का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी का संताप कम होने से एक बार फिर फागुनी मौसम में रंगों के त्योहार होली को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर पूरे जोशो-खरोश के साथ मनाया गया। 

इस रंगारंग कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति क्लब के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ रश्मि अग्रवाल, ऊषा नागलिया व सुमन नागलिया ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम की शुरूआत में क्लब के सदस्यों को चन्दन का टीका लगाकर होली की शुभकामनाऐं दीं। रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत मधु गुप्ता के फागुनी गीत ‘होली के छींटे...’ से हुई तो वहीं नेहा जैन के द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। क्लब की महिला सदस्यों की मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम होली के रंगों की तरह और भी रंगीन हो गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों को महासचिव सुश्री सारिका प्रधान ने सरप्राईज गिफ्ट प्रदान किये।
 

कार्यक्रम का समापन भी रंगारंग नृत्य प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसमें रंजना जैन द्वारा ‘उड़े रे गुलाल, होली के गुलाल’ लोकगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। अन्त में क्लब की अध्यक्ष कल्पना जैन ने सभी को उपहार प्रदान कर प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष कल्पना जैन और महासचिव सुश्री सारिका प्रधान के साथ छाया, ममता शर्मा, मोहिनी मेहता, संगीता जैन, पिंकी, सुमन नागलिया, राखी जैन, राजेश्वरी जैन, भूपेन्द्र भरतरी, ऊषा नागलिया, मधु गुप्ता, अंजू, बिमला गर्ग, रश्मि, मंजू रानी जैन और वर्षा कुकरेती आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।


टिप्पणियाँ