पटाखों पर बैन से कारोबारियों को लाखों के नुकसान की आशंका, बाजार हुए खाली


दिवाली और अन्य त्योहार के पहले सभी तरह के पटाखा पर प्रतिबंध लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले पर कारोबारियों और दुकानदारों ने कहा कि इस कदम के कारण उन्हें ‘‘काफी नुकसान’’ होगा।



 


नयी दिल्ली / पिछले कुछ सालों में दिल्ली सहित दिल्ली के आस पास के राज्यों में वायु प्रदुषण की नयी और गंभीर समस्या खड़ी हो गयी हैं। सर्दियां शुरू होते ही कोहरे के नाम पर पूरा आसमान प्रदूषण की चादर ओढ़ लेता है। पिछले कई सालों से प्रदुषण को रोकने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही हैं। दिल्ली सरकार ने ऑड इवन, प्रदुषण रोको, पराली न जलाने जैसे कई अभियान चलाए हैं। इस साल दिवाली पटाखा पर भी बैन लग रहा हैं।



 


दिवाली और अन्य त्योहार के पहले सभी तरह के पटाखा पर प्रतिबंध लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले पर कारोबारियों और दुकानदारों ने कहा कि इस कदम के कारण उन्हें ‘‘काफी नुकसान’’ होगा। कारोबारियों ने कहा कि वे उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे और इस संबंध में फैसले से राहत देने का अनुरोध करेंगे।


कारोबारियों ने कहा कि आगामी दिनों में दिवाली, छठ और गुरु पर्व जैसे त्योहारों के मद्देनजर वे पहले से करोड़ों रुपये का पटाखा खरीद चुके हैं। जामा मस्जिद इलाके में पटाखा बेचने का लाइसेंस ले चुके एक दुकानदार ने कहा, ‘‘अगर सरकार को प्रतिबंध लगाना था तो वह पहले फैसला कर सकती थी। इससे हमें नुकसान नहीं होता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिबंध के कारण वित्तीय घाटा से उबरने का रास्ता तलाशने के लिए हम बैठक करेंगे। इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल के शुक्रवार को उपराज्यपाल से भेंट करने की संभावना है।


 


Sources:Agency News



 


टिप्पणियाँ

Popular Post