पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले PM मोदी, एनर्जी क्षेत्र में असीम संभावनाएं


पीएम मोदी ने कहा कि आज देश अपने कार्बन फुटप्रिंट को 30-35% तक कम करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। हमारा प्रयास है कि इस दशक में अपनी ऊर्जा ज़रूरतों में नेचुरल गैस की हिस्सेदारी को 4 गुणा तक बढ़ाएं।



 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय में मोनोक्रिस्टलाइन सोलर फोटो वोल्टाइक पैनल के 45 मेगावाट के उत्पादन संयंत्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज देश अपने कार्बन फुटप्रिंट को 30-35% तक कम करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। हमारा प्रयास है कि इस दशक में अपनी ऊर्जा ज़रूरतों में नेचुरल गैस की हिस्सेदारी को 4 गुणा तक बढ़ाएं।



 


पीएम मोदी ने कहा कि जीवन में वही लोग सफल होते हैं, वही लोग कुछ कर दिखाते हैं जिनके जीवन में 'सेंस ऑफ रिस्पांसिबिलिटी' का भाव होता है। विफल वो होते हैं जो 'सेंस ऑफ बर्डन' में जीते है। 'सेंस ऑफ रिस्पांसिबिलिटी' का भाव व्यक्ति के जीवन में 'सेंस ऑफ ओपोर्च्युनिटी' को भी जन्म देता है।  










ANI

 



@ANI














Today, you are entering the industry at a time when due to the pandemic, major changes are taking place in the energy sector of the world. At this time,there are many opportunities for growth of entrepreneurship & employment: PM at convocation of Pt Deendayal Petroleum University


 








 



ANI

 



@ANI






Prime Minister Narendra Modi e-inaugurates 45 MW production plant of Monocrystalline Solar Photo Voltaic Panel at Pandit Deendayal Petroleum University




 

Sources:Agency News






टिप्पणियाँ

Popular Post