लाहौर स्थित घर में मौज कर रहा आतंकी सरगना हाफिज सईद, जेल से चुपचाप छोड़ा गया


पाकिस्तान का कुख्यात आतंकवादी और 26/11 मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद पाकिस्तान की जेल में सजा नहीं काट रहा है बल्कि वह लाहौर के जोहार टाउन स्थित अपने घर में मौज कर रहा है। पाक संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सरगना सईद जेल से चुपचाप बाहर निकाला जा चुका है।


खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के हवाले ये सूत्रों ने यह दावा करते हुए बताया कि हाफिज लाहौर के कोट लखपत जेल में नहीं है। वह ज्यादातर घर पर ही रहता है और वह ऐसी कस्टडी में है जहां उसके घर पर उससे मेहमान भी मिलने आ सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि हाफिज सईद वहीं से आतंकवादी गतिविधियां चला रहा है।
पिछले माह लखवी ने की मुलाकात
बता दें कि पिछले महीने हाफिज सईद के घर जकी-उर रहमान लखवी भी पहुंचा था। रहमान लखवी लश्कर-ए-तैयबा के जिहाद विंग का ऑपरेशनल कमांडर है। इस बैठक का उद्देश्य आतंकवाद के लिए फंड जुटाने पर केंद्रित था। हाफिज सईद की तरह रहमान लखवी पर भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। 


सईद, लखवी दोनों मुंबई हमले के साजिशकर्ता 
ये दोनों 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता हैं, हाफिज सईद को जुलाई 2019 में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद फरवरी 2020 में हाफिज सईद को आतंकवाद संबंधी फंडिंग के मामले में 10 दस साल छह महीने की सजा सुनाई गई थी।


 


Sources:AmarUjala


टिप्पणियाँ