कमला हैरिस को भरोसा, विशेषज्ञों की सलाह मानकर कोविड-19 को कर लेंगे नियंत्रित


अमेरिका की निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि विशेषज्ञों की सलाह मानकर कोविड-19 को नियंत्रित कर लेंगे। अमेरिका कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश है, जहां अब तक कुल 1.1 करोड़ से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 246,000 लोगों की मौत हो चुकी है।



 


वाशिंगटन / अमेरिका की निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को कहा कि बाइडन सरकार विशेषज्ञों की सलाह मानकर, देशव्यापी जांच और संक्रमितों की पहचान कर कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित कर लेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वैक्सीन सभी के लिए सुरक्षित और निशुल्क हों। अमेरिका कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश है, जहां अब तक कुल 1.1 करोड़ से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 246,000 लोगों की मौत हो चुकी है।



 


हैरिस ने ट्वीट कर कहा, “ बाइडन सरकार विशेषज्ञों की सलाह मानकर, देशव्यापी जांच और संक्रमितों की पहचान कर कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित कर लेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वैक्सीन सभी के लिए सुरक्षित और निशुल्क हों।” उनकी यह टिप्पणी अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक हुई वृद्धि के बीच आयी है।


 


Sources:Agency News



टिप्पणियाँ

Popular Post