जम्मू कश्मीर में शहीद हुए ऋषिकेश के लाल राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके घर, बेटी ने पिता को किया सैल्यूट



जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सेना के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए ऋषिकेश निवासी बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा। सैन्य वाहन के साथ करीब 20 अन्य वाहनों का काफिला रायवाला से होता हुआ नेपाली फार्म के रास्‍ते होते हुए पहुंचा है।




 


ऋषिकेश / जम्मू कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के दौरान शहीद हुए ऋषिकेश के लाल राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर उनके घर पर पहुंच गया है। सोमवार प्रातः करीब 8 बजे बीएसएफ के जवानों ने शहीद राकेश डोभाल के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेट कर सैन्य सम्मान के साथ उनके गंगा नगर स्थित आवास पर पहुंचाया। शहीद का पार्थिव शरीर देखकर घर में चीख-पुकार मच गई। शहीद का पार्थिव शरीर देखकर मां विमला देवी व पत्नी संतोषी बेसुध हो गई। शहीद राकेश डोभाल की 10 वर्षीय पुत्री दित्य उर्फ मौली ने जय हिंद का नारा लगाकर पिता को सैल्यूट किया। शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर यहां पहुंचे बीएसएफ के अधिकारियों से लिपट कर मौली ने जब उन्हें पूछा कि क्या मैं उन्हें पापा कह सकती हूं, तो सभी की आंखें छलक आई। लोगों ने किसी तरह से रोते बिलखते परिवार स्‍वजनों को सांत्वना दी। शहीद राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा 9:30 बजे गंगा नगर स्थित आवास से पूर्णानंद घाट मुनी की रेती के लिए रवाना होगी।



 

 

Sources: जेएनएन


टिप्पणियाँ

Popular Post