उत्तराखंड के तीन दिनी दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पहुंचे देहरादून



कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव उत्तराखंड के तीन दिनी दौरे पर देहरादून पहुंचे। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया। पहली बार आ रहे प्रभारी के स्वागत को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पूर्व विधायक रंजीत रावत समेत कई पार्टी नेता पहुंचे।




 


देहरादून / कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव उत्तराखंड के तीन दिनी दौरे पर मंगलवार सुबह देहरादून पहुंचे। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत  किया। पहली बार आ रहे प्रभारी के स्वागत को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक रंजीत रावत समेत काफी संख्या में पार्टी नेता पहुंचे। एयरपोर्ट से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के लिए हुए रवाना।


कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव देहरादून स्थित राजीव भवन पहुंचे। वह तीन दिनी दौरे पर पहली बार देहरादून पहुंचे है। प्रदेश में पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रारम्भ कर दी है। देवेंद्र यादव के दौरे को इस लिहाज से अहम माना जा रहा है। तीन दिन तक पार्टी चुनाव को लेकर ब्लॉक स्तर से लेकर जिलों और राज्य स्तर पर रणनीति तैयार करेगी।


 प्रदेश मुख्यालय पहुंचने पर देवेंद्र यादव बंद कमरे में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, सह प्रभारी राजेश धर्माणी, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक के बाद एआइसीसी सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, महामंत्री समेत विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। बैठक का सिलसिला देर शाम तक चलेगा।


Source:Agency News



 


टिप्पणियाँ

Popular Post