हरकी पैड़ी पर तीर्थ पुरोहितों का धरना जारी,  आज से शुरू किया जाएगा हस्ताक्षर अभियान


हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर तीर्थ पुरोहितों का धरना जारी रहा है। मां गंगा जागृति सेवा दल और अखंड हिंद महासभा ने तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को समर्थन दिया। सोमवार यानी आज से धरना स्थल पर धरने के समर्थन में बड़े स्तर पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा। 


बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया के संरक्षण में चल रहे पुरोहितों के धरना स्थल हरकी पैड़ी पर गंगा जागृति सेवा दल के अध्यक्ष अजय जोशी और महामंत्री अमित कुमार मुल्तानिया पहुंचे। उन्होंने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को बिना विलंब स्कैप चैनल अध्यादेश को निरस्त करना चाहिए। अखंड हिंद महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक वाजपेयी ने आंदोलन का समर्थन किया।
तीर्थ पुरोहित सौरभ सिखौला और अनमोल वशिष्ठ ने कहा कि आज से आंदोलन के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा। धरने को समर्थन देने वालों में अखंड हिंद महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रवि पांडेय, मंत्री उमेश जोशी, प्रभारी राहुल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अतुल शुक्ला, संरक्षण एवं सलाहकार अशोक बाजपेयी, संगठनमंत्री जगदीश उप्रेती, राष्ट्रीय प्रचारक रश्मि माली और उमाशंकर वशिष्ठ, विपिन जगता, सचिन कौशिक, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अभिषेक वशिष्ठ, अनिल कौशिक, अनुज प्रधान, पवन पचभैया, धीरज पचभैया, मोहित गोस्वामी, मुकुल श्रोत्रिय, कृष्ण दत्त प्रधान, मनोज कुमार वालिया आदि तीर्थ पुरोहित शामिल रहे।


Source:Amarujala


टिप्पणियाँ

Popular Post