पूर्व प्रधान धर्मेंद्र हत्याकांड में वांछित हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी…


अंबेडकरनगर। जनपद के उतरेथू बाजार में 26 जून को दिनदहाड़े भरी बाजार में एक दुकान पर बैठे पूर्व प्रधान धमेन्द्र वर्मा की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त रन्नू को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल व मोटर साईकिल बरामद हुई है। बताते चलें कि पूर्व प्रधान की हत्या कर भाग रहे दो बदमाश भी जनता एवं पुलिस के हाथों मारे गए थे तथा एक बदमाश को पब्लिक ने पीटकर अधमरा कर दिया था।


अहिरौली थाना क्षेत्र के मरथुआ सरैया गांव के पास हुई मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया बदमाश रन्नो हिस्ट्रीशीटर है जिस पर 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। “हिंद वतन समाचार” ने इस सनसनीखेज मामले की खबर 26 एवं 27 जून को प्रमुखता से चलाई थी।


ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पीटे गए बदमाशों में से रितेष उर्फ डीएम व मोहसिन की मृत्यु हो गयी थी तथा अविनाष सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि उनका साथी रनबहादुर सिंह उर्फ रन्नू मौके से फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार नकटवारा, अयोध्या निवासी रनबहादुर सिंह उर्फ रन्नू महाराजगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है, इसे एक मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी जिसमें वह जमानत पर है।रन्नू धर्मेन्द्र हत्या काण्ड के मुख्य साजिशकर्ता संसार सिंह के बुआ का लड़का है।


Source :Hind vatan samachar


टिप्पणियाँ