केंद्र सरकार के खिलाफ खोला हरीश रावत ने मोर्चा


देहरादून – राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत लगातार तीन दिनों से केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोलियम पदार्थों पर बढ़ते बढ़ती कीमतों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने गवर्नर हाउस जाकर धरना पर बैठने के लिए निकले थे तो पुलिस ने उन्हें विजय पार्क के पास रोक दिया था। जिस पर पुलिस और हरीश रावत के बीच नोकझोंक हुई और उन्होंने कहा कि मुझे उस तरफ जाकर धरने पर बैठना अगर मुझे वहां नहीं जाने दोगे तो यहां पर आप लोगों को बड़ी दिक्कत होगी कुछ समय इसी प्रकार चलने के बाद पुलिस ने उनको वहां पेड़ के नीचे धरने पर बैठने की अनुमति दे दी थी।


तो वही उससे पहले दिन सोमवार को रायपुर में बैलगाड़ी से उन्होंने प्रदर्शन किया था इसी कड़ी में आज बुधवार को उन्होंने कैनाल रोड पर पेट्रोल पंप में पहुंचकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ाई गई पेट्रोल - डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने का आह्वान किया। जहां कांग्रेस अभी इस मुद्दे को छोड़ ने के मूड में नहीं हैं। और इसे आम लोगों के बीच ले जाने की बात कह रही हैं। और इस मुद्दे को छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही हैं। देश के हर जगह इस समय धरने प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


 जनता को इन 21 दिनों में बहुत ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ा। जहां वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लोगों की नौकरियां चली गई है और लोगों की तनख्वाह कम हो गई है वहीं महंगाई में भी इजाफा हुआ हैं। और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ चुकी है इस पर सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर लगातार रेट बढ़ाए जाने की वजह से उनकी मुसीबत बढ़ गई हैं। लोगों आर्थिक स्थिति पर बहुत ज्यादा असर पड़ा हैं। वहीं लोगों का कहना है कि एक तो हमारा काम धाम नहीं चल रहा हैं। दूसरा पेट्रोल डीजल का रेट बढ़ जाने से आम जनजीवन पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा हैं।


Source :agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post