61 उद्यानों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी,इस बार नहीं होंगे फेल -कृषि मंत्री सुबोध उनियाल


उत्तराखंड में पहले भी इसी तरह उद्यानों को प्राइवेट पार्टियों को सौंपा जा चुका है. नारायण दत्त तिवारी सरकार में भी इसी तरह 108 उद्यान निजी हाथों में सौंप दिए गए थे लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं हो पाया. इन्फ्रांस्ट्रक्चर और तमाम खामियों के अभाव में उद्यान घाटे का सौदा साबित होते रहे. बाद के सालों में या तो विभाग को लीज़ वापस लेनी पड़ी या लोगों ने खुद ही सरेंडर कर दी. वर्तमान में माणाघेर, घिमतोली, सूपी, बटवाल कौडिया फार्म मात्र पांच उद्यान ही प्राइवेट हाथों में हैं.


उद्यान विभाग अब इन उद्यानों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए विभाग ने तीन कैटागरी बनाई हैं ए, बी और सी. ए कैटगरी के 32 उद्यानों को विभाग अपने पास रखेगा, शेष बी और सी कैटगरी के 61 उद्यानों को निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा. इसमें भी बी कैटगरी के उद्यानों के लिए अगर किसी विभाग की ओर से प्रस्ताव आता है तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि यह प्रस्ताव शीघ्र ही कैबिनेट में लाया जाएगा|


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post